बनारस के पार्कों में वॉक संग कर सकेंगे व्यायाम, लगाए जाएंगे जिम उपकरण 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के पार्कों में लोग वॉक के साथ व्यायाम भी कर सकेंगे। पार्कों में टहलने और कसरत करने वाले उपकरण लगाए जाएंगे। व्यायामशाला की तरह इसमें सभी प्रकार के उपकरण लगाए जाएंगे, ताकि लोग कसरत कर सकें। इसको लेकर नगर निगम ने तैयारी कर ली है। 

नगर निगम और विकास प्राधिकरण के मिलाकर शहर में 225 पार्क हैं। पार्कों का पहले सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके बाद उनमें कसरत करने वाले उपकरण लगाए जाएंगे। पार्कों में ट्रिपल ट्विस्टर, चेस्ट प्रेस कम शोल्डर प्रेस, एयर वाकर, आर्म ह्वील, लेग प्रेस आदि उपकरण शामिल हैं। इनको इस तरह से लगाया जाएगा कि सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। 

पहले चरण में पार्कों में बाउंडीवाल, पाथवे व बेंच की मरम्मत कराई जाएग। दूसरे चरण में लाइटें लगेंगी, जो खराब हैं, उन्हें बदला जाएगा। तीसरे चरण में झूले व अन्य उपकरणों की मरम्मत की जाएगी। इसके बाद कसरत के उपकरण लगाए जाएंगे। नगर निगम की ओर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर पार्कों की सूरज बदलने की तैयारी है। इसको लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Share this story