ज्ञानवापी के अर्जेंट पूजा पाठ और राग भोग मामले में 1 अगस्त को होगी सुनवाई, त्रुटियां सही करने का किया गया है निवेदन
वाराणसी। सिविल जज (सीनियर डिविजन) हितेश अग्रवाल की कोर्ट में गुरुवार को ज्ञानवापी में अर्जेंट पूजा पाठ और राग भोग सहित अन्य मांगों के वाद में सुनवाई हुई। इस मामले में अगली सुनवाई एक अगस्त की होगी। पिछले तिथि पर अंजुमन इंतजमिया मसाजिद कमेटी की ओर से एक अर्जी दी गई कि जो वाद दाखिल की गई है। उसमे कई तरह की त्रुटियां हैं। उसे सही करने के आदेश देने की गुहार लगाई गई है। तभी इस मामले में अग्रिम सुनवाई की जाए।
शैलेंद्र योगी राज की ओर से पिछले साल कोर्ट में एक अर्जेंट वाद दाखिल कर गुहार लगाई गई कि जबतक मुकदमा निस्तारित नहीं होता, तब तक पूजा पाठ और राग भोग करने की अनुमति दी जाए। जिस पर सुनवाई कोर्ट में लंबित है। पिछले दिनों मुस्लिम पक्ष की ओर से वाद पोषणीय योग्य नहीं बताते हुए खारिज करने को गुहार लगाई थी। जिसे कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था।
पिछले तिथि पर अंजुमन की ओर से मो अखलाक अहमद ने एक अर्जी दी। अर्जी में कहा गया कि इस वाद में वाद मित्र न ही कोर्ट से नियुक्त हुए, न ही इसके संबंध कोई शपथ पत्र दी गई है। दूसरा कि वादी की ओर से अंजुमन इंतजमिया कमेटी को पार्टी बनाया है। उक्त कमेटी के अध्यक्ष और सेक्रेटरी होते उनको पार्टी बनाना चाहिए। मगर इस वाद में कई त्रुटियां हैं। उसे सही करने के आदेश देने की गुहार लगाई गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।