Gyanvapi: ज्ञानवापी के तहखाने की छत पर चहलकदमी रुकेगी या नहीं? 29 मई को होगी सुनवाई

gyanvapi tehkhana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। ज्ञानवापी से जुड़े दो मुकदमों में शनिवार को जिला जज संजीव पाण्डेय की अदालत में सुनवाई हुई। इसमें सर्वप्रथम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर [Shri Kashi Vishwanath Temple] न्यास के ओर से दायर की याचिका पर सुनवाई हुई। 

न्यास की ओर दायर याचिका में व्यासजी तहखाने [Gyanvapi Tehkhana] के छत की मरम्मत और उस पर चहलकदमी रोकने की मांग की गई है। जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। याचिका में कहा गया है कि बीते दिनों तलगृह के भीतर पूजा पाठ करते समय एक पत्थर गिर गया था। संयोगवश किसी को चोट नहीं आई। इस घटना के बाद से पूजा करने वाले पुजारी को भी अनहोनी का भय सता रहा है। इस मामल में शनिवार को कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें पेश की। 

इसके अलावा एक अन्य मामले में जिसमें ज्ञानवापी [Gyanvapi] के बचे अन्य स्थान के सर्वे की मांग की गई थी, इस पर भी सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात 29 मई की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय की है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story