Gyanvapi-ShringarGauriCase: डीएम ने इंतजामिया कमेटी के सदस्यों संग की बैठक, बोले, वजूखाने को लेकर बनी सहमति, कोर्ट को बताएंगे 

a

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वजूखाना सील होने के मामले का हल ढूंढने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम (DM Varanasi) ने मंगलवार को अंजुमन इंतजामिया कमेटी के सदस्यों संग बैठक की। इस दौरान वजूखाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। डीएम की मानें तो वजूखाने की व्यवस्था को लेकर आपसी सहमति बन गई है। इसके बारे में सर्वोच्च न्यायालय को बताएंगे। 

vns

जिलाधिकारी ने कहा कि अंजुमन इंतजामिया कमेटी के सदस्यों की सहमति से वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। मोबाइल टायलेट रखने के बारे में भी चर्चा हुई। बताया कि काफी देर बातचीत हुई। इसमें आपसी सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि आपसी सहमति से जो भी निर्णय लिया गया है उसके बारे में न्यायालय को बताया जाएगा। अंजुमन इंतजामिया कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो आदेश करेगा, वही होगा। 

 a

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi case) में कोर्ट कमिश्नर के सर्वे में दौरान मस्जिद परिसर के वजूखाने में कथित शिवलिंग मिला था। इस पर अदालत के आदेश पर वजूखाने को सील कर दिया गया। इससे रमजान के दौरान नमाजियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर अंजुमन इंतजामिया कमेटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी वाराणसी को इसका हल निकालने का आदेश दिया था। 

देखें विडियो

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story