ज्ञानवापी: मुख़्तार अंसारी की पक्षकार बनने की याचिका फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ख़ारिज
लोहता निवासी मुख्तार अहमद अंसारी ने पक्षकार बनने के लिए दो जुलाई 2022 को सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक) की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। मुख्तार अहमद अंसारी की इस प्रार्थना पत्र पर आपत्ति करते हुए वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने दलील देते हुए वाद 15 अक्टूबर 1991 को अदालत में दाखिल किया गया।
अदालत द्वारा उक्त वाद में पक्षकार बनने के लिए समाचार पत्र में इसकी सूचना भी प्रकाशित कराया गया किन्तु तय समय-सीमा तक कोई भी व्यक्ति पक्षकार बनने के लिए न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। वहीं अंजुमन इंतजामिया मसाजिद व उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दलील दी गई कि मुख्तार अहमद अंसारी को मुकदमे का पक्षकार बनाए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।