ज्ञानवापी: तहखाने में पूजा-पाठ के मामले में हाईकोर्ट ने सुनी दोनों पक्ष की दलील, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई बहस में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने अपना पक्ष रखा। इससे पहले मंगलवार को मुस्लिम पक्ष ने अपना पक्ष रखाथा।
बता दें कि ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें पूजा पाठ पर तत्काल रोक लगाते हुए 15 दिन तक स्थगित करने की मांग की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।