ज्ञानवापी: व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ के अधिकार पर सुनवाई आज, डीएम की सुपुर्दगी में है तहखाना
शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से दाखिल वाद में कहा गया है कि वर्ष 1993 के पहले जैसे ही उन्हें तहखाने में नियमित पूजा-पाठ का अधिकार दिया जाय। गौरतलब है कि इससे पहले जिला जज ने बीते 17 जनवरी को जिलाधिकारी को तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया था। यानी तहखाने के देख-रेख की पूरी जिम्मेदारी डीएम को दी गई।
उसी क्रम में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एक रूप में एडीएम प्रोटोकॉल ने 24 जनवरी को व्यासजि का तहखाना अपनी सुपुर्दगी में लिया है। अब इस तह्खाने में नियमित पूजा-पाठ की मांग पर आज फैसला आने की उम्मीद है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।