ज्ञानवापी: आदि विश्वेश्वर के दर्शन पूजन की मांग पर 16 जनवरी को होगी सुनवाई, गुम्बद हिन्दुओं को सौंपने के मामले में भी कोर्ट ने दी नई तारीख
सिविल जज सीनियर डिवीजन अश्वनी कुमार की अदालत में ज्ञानवापी प्रकरण के एक अन्य मामले की सुनवाई प्रतिवादी के अनुपस्थित होने के कारण टल गई। अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। प्रकरण के अनुसार नंदी जी महाराज विराजमान की ओर से लखनऊ के जन उद्घोष सेवा संस्था के सदस्य कानपुर की आकांक्षा तिवारी, लखनऊ के दीपक प्रकाश शुक्ला एवं अन्य ने अपने वकील राजेंद्र मोहन तिवारी, सुभाष चंद्र शर्मा के माध्यम से कोर्ट में वाद दाखिल किया है।
इसमें मांग की गई है कि आक्रांताओं द्वारा मंदिर के स्वरूप को तोड़कर मस्जिद का गुंबद बनाया गया है। उसे हटाया जाए और विश्वनाथ मंदिर को सौंपते हुए मंदिर का रूप दिया जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।