ज्ञानवापी: लार्ड विश्वेश्वर मूलवाद में सुनवाई टली, कोर्ट ने दी अगली तारीख
वाराणसी। सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रशांत कुमार (फास्ट ट्रैक कोर्ट) की अदालत में ज्ञानवापी से जुड़े वर्ष 1991 के लार्ड विश्वेश्वर मूलवाद में सुनवाई टल गई। अधिवक्ता के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण सुनवाई नही हो पाई। इस मामले में अब 27 अगस्त को सुनवाई होगी।
पिछले तारीख पर मूल वाद के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अतरिक्त एएसआई सर्वे कराने सबंधित अर्जी पर बहस पूरी कर दी है। जिसमे कहा गया था कि स्वयंभू लार्ड विश्वेश्वर का शिवलिंग जमीन के नीचे 100 फुट तक है। जब एएसआई वैज्ञानिकव् राडार तकनीक से सर्वें करेगी तब सच्चाई सामने आ जाएगी। इस पर अब विपक्षी की ओर से बहस होनी है।
ज्ञानवापी प्रकरण में दाखिल एक अन्य नए वाद पर सुनवाई
सिविल जज सीनियर डिवीजन रितेश अग्रवाल की कोर्ट में ज्ञानवापी प्रकरण में दाखिल एक अन्य नया वाद पर सुनवाई होगी। वृन्दावन मथुरा निवासी कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर ने कोर्ट में दाखिल किया। था। वाद पत्र में कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर की सफाई करने और अन्य कमरों को मसाजिद कमेटी से मुक्त कराकर हिंदुओ को सौपे दिया जाए। ताकि पूजा पाठ करने व आने जाने में हो रहा व्यवधान दूर हो सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।