ज्ञानवापी: व्यासजी के तहखाने की छत पर नमाज रोकने और मरम्मत के लिए 19 मार्च को जिला जज करेंगे सुनवाई

gyanvapi tehkhana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यासजी के तहखाने के छत की मरम्मत की मांग जिला जज की अदालत से की गई है। जिस पर अदालत की ओर से सुनवाई के लिए 19 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है।

वादी शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास के मुताबिक, व्यासजी के तहखाने के पुजारी ने फोटोग्राफ भेजकर बताया कि पूजास्थल के पास पत्थर से बनी दीवारें और छत पुरानी है। छत से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। छत पर लगे एक पत्थर की बीम में दरार पड़ गयी है। 

जिला जज की अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया है कि व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद से नमाजियों की संख्या अचानक से बढ़ गयी है। इसके चलते छत पर दबाव बढ़ गया है। 

बीते 15 फरवरी को नमाज के समय इकट्ठी हुई भीड़ से छत पर दबाव बढ़ा और कंपन होने लगा। साथ ही विग्रह चबूतरे के ठीक बगल में एक पत्थर टूट कर गिर गया। ऐसी स्थिति में पुजारियों को गंभीर चोट लगने की आशंका है। इसलिए पूजा स्थल की मरम्मत आवश्यक है। 

इसके साथ ही जर्जर छत पर बहुत लोगों के भीड़ इकठ्ठा होने पर नियंत्रण की आवश्यकता है। व्यासजी के तहखाने की छत के मरम्मत के सम्बन्ध में रिसीवर नियुक्त किए गए जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story