‘ज्ञानवापी के फैसले ने आपस में विभाजन पैदा करने की कोशिश’ ज्ञानवापी मामले पर AIMPLB का बड़ा बयान
मुस्लिम नेताओं ने ज्ञानवापी केस में आए वाराणसी कोर्ट के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई। मुस्लिम नेताओं की ओर से कहा गया कि कोर्ट के फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह आपस में विभाजन पैदा करने की कोशिश है।
मुस्लिम नेताओं ने सवाल किया कि समाज में लोगों के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश क्यों की जा रही है? कोर्ट ने व्यासजी तहखाना केस में जो फैसला दिया है, वह उचित नहीं है। फैसले से देश के 25 करोड़ मुसलमानों को झटका लगा है। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि दूसरे पक्ष की बात भी सुना जाना जरूरी है। नेताओं ने दावा किया कि मंदिर गिराकर मस्जिद बनाने की बात गलत है। इस्लाम में छीनी गई जमीन पर मस्जिद नहीं बन सकती है। इस प्रकार का प्रावधान है। ऐसे में इस प्रकार से दूरी पैदा करने की साजिश के मामले को अलग रूप दिया जा रहा है। बोर्ड ने इसकी निंदा की है।
ज्ञानवापी मस्जिद के व्यासजी तहखाना विवाद को लेकर एआईएमपीएलबी की ओर से बड़ा दावा किया गया है। मुस्लिम नेता ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच इस प्रकार के मामले से दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि वहां मस्जिद पहले से थी। मंदिर गिराकर मस्जिद बनाने की बात गलत है। इस्लाम में छीनी गई जमीन पर मस्जिद बनाने की मनाही है। ऐसे में इस प्रकार के दावे बिल्कुल निराधार हैं। इस प्रकार मुस्लिम पक्ष ने एक प्रकार से एएसआई के दावों को भी खारिज कर दिया है।
मुस्लिम नेता ने कहा कि देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जो हमारों सालों से मौजूद हैं। इन प्रसिद्ध मंदिरों की एक ईंट भी नहीं खिसकाई गई। इन वर्षों में मुस्लिम शासकों का भी राज देश में रहा। इसके बाद भी उन मंदिरों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम शासकों की यह मंशा होती कि दूसरे धर्म के इबादतगाहों पर इस प्रकार से कब्जा कर लें तो क्या ये बचे होते? क्या दूसरे धर्मों की इबादतगाह मौजूद होती? उन्होंने कहा कि एक इतिहास गढ़ने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट ने जल्दबाजी में फैसला सुनाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।