ज्ञानवापी: रिपोर्ट सार्वजनिक करने के मामले में फिर टला फैसला, कोर्ट ने दी अगली तारीख
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में अब ASI की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर कोर्ट का फैसला टलता जा रहा है। 100 दिनों तक चले सर्वे की रिपोर्ट बीते दिसंबर माह में ही कोर्ट में पेश हो चुकी है। अब इस मामले में रिपोर्ट पर फैसले का हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों को इंतज़ार है।
वाराणसी जिला न्यायालय में लगातार तीन दिन फैसला टलने के बाद अब कोर्ट ने 24 जनवरी की तारीख दी है। जिला जज डॉ० अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद केस में फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब इसी मामले में 24 जनवरी की तारीख मिली है।
जिला न्यायालय में तीन दिन पहले यानी बुधवार को हिंदू पक्ष ने कोर्ट से रिपोर्ट की कॉपी मेल करने की मांग की थी। वहीँ ASI ने भी कोर्ट में एप्लीकेशन देकर चार सप्ताह तक रिपोर्ट सार्वजनिक न करने की मांग की है। ASI की टीम ने इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।