ज्ञानवापी: तहखाने की छत पर आवागमन बंद करने और जूता चप्पल पहनकर जाने से रोकने की मांग, सिविल जज की कोर्ट में कल होगी सुनवाई

gyanvapi tehkhana case
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। व्यास जी के तहखाने (तलगृह) की मरम्मत के लिए और मुस्लिम पक्ष के लोगों का अनावश्यक रूप से तलगृह की कमजोर छत के ऊपर जमावड़ा को लेकर जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल की गई। जिसमें तहखाने के छत की मरम्मत और मुस्लिम पक्ष को नमाज पढ़ने से रोकने की मांग की गई है। जिसके लिए कोर्ट ने सुनवाई के लिए 7 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है। 

सिविल जज सीनियर डिवीज़न की कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि तहखाने की छत को ध्वस्त करने के इरादे से मुस्लिम पक्ष का जमावड़ा लगता है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि तलगृह की छत जर्जर होने के कारण और उसके ऊपर मुस्लिम पक्ष के लोगों के हुजूम के जमावड़े के कारण छत से एक पत्थर का टुकड़ा पूजा स्थल में विग्रह के पास आकर गिरा। जिसके कारण पुजारी को भी गंभीर चोट आ सकती थी। 

तलगृह के छत से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है और एक बीम में दरार है। साथ ही यह भी कहा गया है कि हमारे धार्मिक पूजा स्थल की छत पर जहां विग्रहों की पूजा होती है, कोई जूते चप्पल पहन कर या ऐसे ही जाता है तो यह हिंदुओं की आस्था का अपमान है अतः इसे रोका जाए। यह वाद जन उद्घोष सेवा संस्थान द्वारा संस्थान के पदाधिकारियों की तरफ से अधिवक्ता सुभाष शर्मा द्वारा कोर्ट में दाखिल किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story