Gyanvapi Case : व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक मामले की सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष ने दायर की है याचिका

gyanvapi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक के मामले की सुनवाई गुरुवार को वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई होगी। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। मुस्लिम पक्ष ने पूजा-पाठ के आदेश पर स्टे आर्डर मांगा है। 

मुस्लिम पक्ष का तर्क है कि मसाजिद कमेटी कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए समय चाहती है। ऐसे में पूजा-पाठ पर 15 दिनों का स्टे आर्डर दिया जाए। वहीं हिंदू पक्ष ने आपत्ति जताई है कि जब मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है तो निचली अदालत में मुस्लिम पक्ष को सुना जाना औचित्यहीन है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 फरवरी तय की थी। पिछले सप्ताह अपर जनपद न्यायाधीश (एडीजे कोर्ट) ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। 

जिला जज की अदालत ने व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरू करने का आदेश दिया था। इस पर बैरिकेडिंग हटवाकर जिला प्रशासन ने वहां विग्रहों को स्थापित कराकर पूजा-पाठ और दर्शन-पूजन की व्यवस्था की। इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story