Gyanvapi Case : ASI सर्वे रिपोर्ट के लिए हिंदू पक्ष ने किया आवेदन, जल्द मिल सकती है कापी, खामी मिली तो करेंगे आपत्ति
वाराणसी। ज्ञानवापी के ASI सर्वे रिपोर्ट के लिए हिंदू पक्ष ने जिला जज की अदालत में आवेदन किया है। अदालत की तरफ से जल्द रिपोर्ट की कापी उपलब्ध कराई जा सकती है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता इसका अध्ययन करेंगे। यदि कोई कमी मिली तो आपत्ति दाखिल करेंगे। यदि रिपोर्ट सही रही तो आपत्ति दाखिल करने की नौबत नहीं आएगी।
लगभग चार माह के सर्वे के बाद एएसआई ने ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपी थी। हिंदू पक्ष की ओर से शुरू से ही रिपोर्ट की कापी उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। जिला जज की अदालत ने पक्षकारों को रिपोर्ट की कापी देने का आदेश दिया है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन व सुधीर त्रिपाठी ने भी रिपोर्ट की कापी के लिए आवेदन किया है। अधिवक्ताओं की मानें तो गुरुवार को रिपोर्ट की कापी मिल सकती है। इसके बाद उसका अध्ययन किया जाएगा। रिपोर्ट में यदि कोई कमी प्रतीत हुई तो आपत्ति दाखिल करेंगे।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन ने कहा कि न्यायालय के आदेश के क्रम में हमने रिपोर्ट की सर्टिफाइड कापी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दिया है। इसकी प्रक्रिया जारी है। जैसे ही सर्टिफाइड हार्ड कापी मिलेगी, उसका अध्ययन करेंगे। इसके बाद आगे की लीगल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रिपोर्ट की कापी प्लेंटिव नंबर 225 के काउंसिल को कापी मिलेगी। इसके लिए हमने और सुधीर त्रिपाठी ने भी आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने आपत्ति दाखिल करने के लिए 6 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। जरूरी नहीं है कि आपत्ति दाखिल ही की जाए। यदि रिपोर्ट सही रही तो आपत्ति नहीं भी दाखिल की जा सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।