Gyanvapi Case : व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक मामले की हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, 15 फऱवरी की अगली तारीख मिली, मसाजिद कमेटी ने दाखिल की है याचिका
वाराणसी। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक की याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट नें सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 फरवरी निर्धारित की। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका दाखिल की गई है।
वाराणसी जिला जज की अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में विग्रहों को स्थापित कर पूजा-पाठ किया जा रहा है। रोजाना दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इसको लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। मसाजिद कमेटी ने व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने की मांग की है।
उच्च न्यायालय में सुबह 10 बजे से जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने फ्रेश केस के तौर पर इस मामले की सुनवाई की। अंजुमन इंतेजामिया की अपील पर न्यायाधीश ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनीं। करीब ढाई घंटे तक सुनवाई और बहस के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 फरवरी की दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।