Gyanvapi case : ज्ञानवापी के बंद तहखानों के ASI सर्वे की मांग की याचिका पर सुनवाई आज 

Gyanvapi masjid
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी के बंद तहखानों का एएसआई से सर्वे कराने की मांग की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी राखी सिंह की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने प्रभारी जिला जल अनिल कुमार पंचम की अदालत में आवेदन देकर मामले की सुनवाई की मांग की है। अदालत ने इसकी सुनवाई की तारीख 6 फरवरी निर्धारित की है। 

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कहा कि एएसआई की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ज्ञानवापी में आठ तहखाने हैं। इनमें से एस-1 और एन-1 तहखाना का सर्वे नहीं हुआ है। इन दोनों तहखानों के भीतर प्रवेश करने का रास्ता ईंट-पत्थर से बंद कर दिया गया है। ज्ञानवापी में जो तहखाने दृश्यमान हैं, उनके अलावा भी अन्य तहखानों के होने की संभावना जताई गई है। ज्ञानवापी के दक्षिण तहखाने के समीप कुएं भी हैं।


ऐसी संभावना जताई गई है कि जिन तहखानों में सर्वे नहीं हुआ है, वहां प्राचीन ज्ञानवापी मंदिर का गर्भगृह हो सकता है। इसलिए अदालत से अनुरोध किया गया है कि सभी तहखानों का मलबा हटा कर साफ-सफाई करा कर उनका एएसआई से सर्वे कराया जाए। उधर, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने आवेदन पत्र पर आपत्ति दाखिल करने की बात कही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story