Gyanvapi case : व्यास जी के तहखाने को डीएम की सुपुर्दगी में देने के मामले की सुनवाई अब 31 को
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी वाराणसी की सुपुर्दगी में देने के मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। शैलेन्द्र पाठक की ओर से इसको लेकर वाद दाखिल किया गया है। इस मामले में जिला जज की अदालत अब 31 अक्तूबर को सुनवाई करेगी।
जिला जज के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई टल गई। अदालत ने सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तारीख दी है। इस मामले में सभी पक्षकारों को पैरवी के लिए वादी पक्ष को समय दिया गया। इस वाद में वादी पक्ष ने व्यास जी के तहखाने को विपक्षी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से कब्जा किए जाने की आशंका जताई है।
शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास ने बीते 25 सितंबर को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी का तहखाना जिलाधिकारी को सौंपने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद दाखिल किया था। वाद में कहा गया है कि व्यासजी का तहखाना वर्षों से उनके परिवार के कब्जे में रहा। वर्ष 1993 के बाद प्रदेश सरकार के आदेश से तहखाने की ओर बैरिकेडिंग कर दी गई। वर्तमान में नंदीजी के सामने स्थित व्यासजी के तहखाने का दरवाजा खुला हुआ है। ऐसी परिस्थिति में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी तहखाने पर कब्जा कर सकती है। इसलिए व्यासजी का तहखाना डीएम की सुपुर्दगी में दे दिया जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।