Gyanvapi Case : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी वजूखाने की सफाई शुरू, डीएम समेत आला अधिकारी मौजूद 

gyanvapi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी स्थित वजूखाने की सफाई का कार्य शुक्रवार की सुबह शुरू हो गया। नगर निगम के 26 सफाईकर्मियों की टीम सफाई सामान के साथ ज्ञानवापी पहुंची। वहीं जिलाधिकारी, आला अधिकारियों व हिंदू और मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सफाई का काम शुरू किया गया। वजूखाने का पानी व उसमें मृत मछलियों को निकाला जाएगा। 

gyanvapi

कोर्ट कमिश्नर के सर्वे के दौरान वजूखाने में कथित शिवलिंगनुमा आकृति मिलने के बाद कोर्ट के आदेश पर सील कर दिया गया था। वजूखाना लगभग 20 माह से सील है। ऐसे में टैंक से दुर्गंध आने लगी है। इसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाना की सफाई कराने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सफाई कर्मचारियों की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी वाराणसी की देखरेख में वजूखाने की सफाई की जा रही है। वजूखाने के टैंक को साफ किया जाएगा। इसमें से मछलियों को निकाला जाएगा। जिंदा मछलियां मुस्लिम पक्ष को सौंपी जाएंगी। वहीं मृत मछलियों का निस्तारण नगर निगम की टीम करेगी। 

gyanvapi

वजूखाने की सफाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद की गई है। जिलाधिकारी व आला अफसरों के साथ ही वादी व प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता मौजूद हैं। सफाईकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सफाई के दौरान संरचना को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचने पाए। उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

gyanvapi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story