Gyanvapi ASI survey : सर्वे रिपोर्ट सौंपने को लेकर आज हो सकती है सुनवाई, 3 नवंबर को पूरी हो रही समयसीमा
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई (Gyanvapi ASI survey) की रिपोर्ट सौंपने के मामले की सुनवाई गुरुवार को कोर्ट में हो सकती है। अदालत की ओर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (Archeological survey of india) को तीन नवंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद रिपोर्ट अदालत में सौंपनी थी। सर्वे का काम अभी चल रहा है। ऐसे में एएसआई और समय की मांग कर सकता है।
हाईकोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे चल रहा है। पुरातत्वविदों की टीम पिछले चार माह से वजूखाने को छोड़कर मस्जिद की दीवारों, कलाकृतियों, उसके वास्तु, ढांचा समेत तहखाने की जांच कर रही है। परिसर में मिल रहे अवशेषों की वैज्ञानिक विधि से जांच करने के साथ ही पूरी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इसके अलावा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
जिला जज की अदालत ने एएसआई को तीन नवंबर तक सर्वे कार्य पूरा करने का समय दिया था। सूत्रों की मानें तो सर्वे पूरा करने में अभी एक सप्ताह का समय और लग सकता है। ऐसे में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग अदालत से समय सीमा बढ़ाने की मांग कर सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।