Gyanvapi ASI Survey : एएसआई के एक्सटेंशन एप्लिकेशन पर आज होगी सुनवाई, तीसरी बार समय बढ़ाने की मांग 

Gyanvapi survey
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी के सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में पेश करनी है। इसको लेकर एएसआई तीसरी बार समय बढ़ाने की मांग कर चुका है। एएसआई ने 21 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा है। एक्सटेंशन एप्लिकेशन पर आज सुनवाई होगी। जिला जज की अदालत आज यह तय करेगी कि कब ज्ञानवापी का सच लोगों के सामने आएगा। हैदराबाद की जीपीआर (GPR) ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार रिपोर्ट  में लेटलतीफी देरी की वजह बताई जा रही है। 

कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की प्रक्रिया तीन अगस्त को शुरू हुई, जो 17 नवंबर तक चली। कोर्ट के एएसआई को 17 नवंबर को कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। हालांकि रिपोर्ट तैयार न होने पर एएसआई ने कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा था। उस दौरान अदालत ने 10 दिन का समय दिया था। फिर भी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई। एएसआई के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने फिर समय बढ़ाया। एएसआई ने एक बार फिर 21 दिनों के अतिरिक्त समय की मांग की है। 

एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्वे रिपोर्ट में देरी की वजह जीपीआर रिपोर्ट में लेटलतीफी बन रही है। एक्सपर्ट्स की टीम जीपीआर प्रिंट के साथ इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। जीपीआर सर्वे में तमाम साक्ष्य सामने आए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story