ज्ञानवापी: कुछ देर में सार्वजनिक हो सकती है ASI रिपोर्ट, दोनों पक्षों को जमा करने होंगे इतने रुपए

Gyanvapi survey
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्ञानवापी परिसर में 100 दिनों तक चले भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की रिपोर्ट कुछ ही देर में सार्वजनिक होने वाली है। 

ASI सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट परिसर में जज के सामने पन्नों को गिना गया। इसमें 1600 पन्ने बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के लिए हिंदू और मुस्लिम पक्ष को 2 रुपए प्रति पेज चार्ज देना होगा यानी दोनों पक्षों को कोर्ट में 3200/- रुपए जमा करना होगा। सर्वे रिपोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी के लिए दोनों पक्षों ने कोर्ट में आवेदन किया है।  

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन, सुधीर उपाध्याय और मुस्लिम पक्ष के वकील अख़लाक़ अहमद को थोड़ी देर बाद सर्टिफाइड कॉपी सौंपी जा सकती है। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट में किसी भी तरह की आपत्ति होने पर इसे कोर्ट में 6 फरवरी तक दर्ज कराया जा सकता है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story