ज्ञानवापी: तहखाने में पूजा-पाठ रोकने के लिए अंजुमन की याचिका पर 8 को होगी सुनवाई, जज बोले - एक ही याचिका जिला न्यायालय और हाईकोर्ट में क्यों?
बता दें कि मसाजिद कमेटी के ओर से अधिवक्ता रईस अहमद अंसारी ने जिला जज की अदालत में आवेदन दिया था। जिसमें व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ पर तत्काल रोक लगाते हुए इसके लिए 15 दिनों का समय देने की बात कही थी। इस मामले में अदालत ने सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई के लिए 8 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा कि अंजुमन की ओर से दाखिल की गई याचिका पर जिला जज ने सुनवाई की। जिस पर जज ने कहा कि जब पहले से यह मामला हाइकोर्ट में चल रहा है, तो यहां पर सुनवाई का क्या औचित्य है? जिला जज के आदेश पर एडीजे प्रथम ने इस मामले में सुनवाई के लिए 8 फरवरी की तारीख दे दी है।
बता दें कि अंजुमन की ओर से दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में 6 फरवरी को सुनवाई होनी है। इसी मामले में मुस्लिम पक्ष ने 15 दिनों तक तहखाने में पूजा-पाठ पर 15 दिनों के लिए रोक लगाने की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।