ज्ञानवापी: अखिलेश-ओवैसी मामले में टली सुनवाई, कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को किया तलब
अपने-अपने वादियों की ओर से बहस करते हुए वकीलों ने कोर्ट के समक्ष कहा कि अखिलेश और ओवैसी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। इस मुद्दे को धार्मिक रूप देकर केस दर्ज कराने की कवायद और आरोप बेबुनियाद हैं।
अखिलेश यादव की ओर से उनके वकील अनुज यादव और ओवैसी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी ने पूरे मामले को बेबुनियाद बताया। असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से वकील एहतेशाम आब्दी और शहनवाज परवेज ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं। पक्ष सुनने के बाद जज ने कोर्ट को अगली तारीख के लिए मुल्तवी कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।