संत रविदास जयंती पर नाचते गाते निकली शोभायात्रा, धूमधाम से मना संत गुरु रविदास का प्रागटयोत्सव

Ravidas Jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संत रविदास के जयंती पर मैदागिन से सीर गोवर्धनपुर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में रैदासी नाचते गाते शामिल हुए। शोभायात्रा का शुभारम्भ आल इंडिया आदिधर्म मिशन की चेयरपर्सन बीबी कमलेश ने फीता काटकर किया। इस दौरान भक्त ख़ुशी से नाचते गाते झूमते शोभायात्रा को आगे बढ़ा रहे थे।

Ravidas Jayanti 

शोभायात्रा में रास्ते भर संत शिरोमणि की जय जयकार होती रही। जिसमें बड़ी संख्या में संत शिरोमणि के अनुयायी मौजूद रहे। यात्रा में बड़ी संख्या संत के अनुयायियों की भीड़ देखने लायक रही। इस दौरान तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहे। 

Ravidas Jayanti

यात्रा में संत गिरिधारी लाल, संत दयाल चन्द्र, डॉ० बहादुर सिंह, संत हरबंस सिंह, सतनाम सिंह अमरीक सिंह बीबीसत्या, बीबीपुनम हीरा, राहुल, लाटीराम, सुखचैन सिंह समेत बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे।

Ravidas Jayanti
ravidas jayanti

ravidas jayanti

ravidas jayanti

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story