Guru Purnima 2025 : गुरु पूर्णिमा पर सर्वेश्वरी समूह संस्थान में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिष्यों ने गुरु चरणों में नवाया शीश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस विशेष दिन पर शिष्यों ने अपने गुरुओं के चरणों में शीश नवाकर कृतज्ञता और समर्पण व्यक्त किया। पड़ाव स्थित अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान में शिष्यों का रेला उमड़ पड़ा। भक्तों ने गुरुपद संभव राम जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 

नले

गुरु वंदना के इस महापर्व पर चारों ओर "बंदऊं गुरु पद पदुम परागा" की भावना जीवंत हो उठी। नगर के सभी प्रमुख मठों और आश्रमों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिष्य अपने गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लंबे समय से कतारबद्ध होकर खड़े दिखाई दिए।

नले

पड़ाव स्थित अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम में श्रद्धालुओं का खासा उत्साह देखने को मिला। यहां पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम के दर्शन और चरण वंदना के लिए भक्तों का रेला उमड़ा रहा। श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति और आस्था के साथ गुरु चरणों में शीश नवाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

नले

काशी की गलियों से लेकर घाटों तक आज भक्ति, तपस्या और आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष वातावरण बना रहा। गुरु पूर्णिमा का यह दिन सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते की साक्षी देता भावनात्मक पर्व बनकर उभरा, जिसने पूरे शहर को अध्यात्म की भावधारा में रंग दिया।

नले

अन्नपूर्णा मंदिर महंत ने गुरु कपिल मुनि का किया पूजन  
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अन्नपूर्णा मंदिर महंत शंकर पूरी ने गुरु कपिल मुनि पूजन किया। उन्होंने कपिल मुनि का विधिवत पूजन अर्चन कर आशीर्वाद मांगा। साथ ही समाज के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की।

नले

Share this story