Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा महोत्सव में भक्तों ने पूजी शंकराचार्य की चरण पादुका

Guru Purnima 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गुरुपूर्णिमा के पावन दिवस को शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में भक्तों ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया। भक्तों ने शंकराचार्य का चरण पूजन कर आशीर्वाद लिया।

भारी संख्या में उपस्थित भक्तों के मध्य ब्रम्ह्चारी प्रधान पुरुषेश्वरानंद ने आचार्य पं० दीपेश दुबे, पं० किरण कुमार ने वैदिक मंत्रोचार्य द्वारा ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के चित्र व चरण पादुका का पूजन किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विघ्नहरण गणेश जी और नवग्रहों का विधिविधान से षोड्शोपचार पूजन व वर्तमान ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य सहित ब्रम्हलीन द्वयपीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का भी आरती पूजन किया गया।

Guru Purnima 2024

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती हाराज का 22वां चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान दिल्ली में सम्पन्न हो रहा है। ऐसे में काशी में भक्त अपने मध्य पूज्यपाद शंकराचार्य जी को न पाकर थोड़े मायूस हो गए।

दिल्ली में शंकराचार्य जी ने लिया चातुर्मास्य व्रत का संकल्प

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने दिल्ली में अपने 22वें चातुर्मास्य व्रत का संकल्प लिया। ज्योतिष्पीठ के आचार्य धनंजय दातार के आचार्यत्व में व्यास पूजन सम्पन्न हुई। अब दिल्ली में पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान पर्यन्त दो माह ज्ञान गंगा बहेगी, जिसका लाभ सभी सनातनियों को प्राप्त होगा।

Guru Purnima 2024

शहनाई, ढोल, मजीरा के वादन के मध्य मातृशक्ति ने गाया सोहर

गुरु पूजन के पश्चात मातृशक्ति ने सावित्री पाण्डेय, लता पाण्डेय, नीलम दुबे, विजया तिवारी के अगुवाई में सोहर व भजन का सामूहिक गायन किया। इस दौरान शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने अपने साथियों संग शहनाई,ढोल व मजीरा का वादन कर मंत्रमुग्ध करने वाला माहौल बना दिया।

Guru Purnima 2024

आयोजन में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय, गिरीश चन्द्र तिवारी, बसंत राय भट्ट, राजेन्द्र मिश्र, दीपेंद्र सिंह, रमेश पाण्डेय, रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरी, शिवाकांत मिश्रा, सावित्री पाण्डेय, लता पाण्डेय, अर्चना शर्मा, नीलम दुबे, विजया तिवारी, दुर्गेश नंदनी पाण्डेय, शोभा पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय सहित भारी संख्या में सन्त व भक्त उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story