BHU अस्पताल में डॉक्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस रुकवाने पहुंचे गार्ड, बाउंसर और सुरक्षाधिकारी, कार्डियोलॉजिस्ट ने अस्पताल और अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
वाराणसी। बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में कार्डियोलोजी विभाग के प्रोफेसर ओम शंकर का प्रेस कांफ्रेंस बंद कराने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाधिकारी पहुंचे। उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर भी थे। जिसका प्रोफेसर ने जमकर विरोध किया।
प्रोफेसर ने कहा कि किस आधार पर ये पीसी बंद कराई जा रही है। ये अधिकार किसने दिया। आप हमें लिखित में दें कि मीडिया से बात नहीं कर सकते। आदेश देने वाले अधिकारी का नाम और उनका मकसद क्या है, ये भी बताएं। इसके बाद सभी वापस लौट गए।
कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओम शंकर अस्पताल ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट और कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि अभी भी कार्डियोलोजी विभाग के बेड का मसला नहीं सुलझा। जबकि विवाद की स्थिति पिछले 2 से ज्यादा समय से है। लेकिन मरीजों के साथ इनको क्यों खुन्नस है। उन्होंने कहा कि मेडिकल सुप्रीटेंडेंट के पास अस्पताल बेड तय करने का अधिकार नहीं होता। डायरेक्टर इस पर फैसला ले सकते हैं।
प्रोफेसर ने आगे कहा कि बीएचयू में पिछले तीन साल से एग्जीक्यूटिव काउंसिल नहीं है। एक के बाद एक नियुक्तियां जारी है। इस दौरान उन्होंने नए कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विकास अग्रवाल जो नए विभाग अध्यक्ष कार्डियोलॉजी विभाग के बने हैं उनके पास कोई भी अर्हता नहीं है।इसके बाद डॉक्टर ओम शंकर ने का अदला बदली और बेड जबरदस्ती डालकर संख्या बढ़ाई जा रही है उसको भी दिखाया।उन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार व्याप्त है ऐसा गंभीर आरोप लगाया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।