काशी में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के गुम हुए मोबाइल को जीआरपी ने किया बरामद, 64 मोबाइल मालिकों को किया जा रहा सुपुर्द
Updated: May 21, 2023, 18:12 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के गुम हुए 64 मोबाईल फोन को जीआरपी के जवानों ने बरामद किया है। क्राइम ब्रांच, साइबर क्राइम और जीआरपी की टीम ने सभी 64 मोबाईल फोन के मालिकों को इसकी सूचना दी। रविवार को मोबाइल लेने के लिए 17 लोग कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी ऑफिस पहुंचे। वाराणसी सहित यूपी के कई जिले और अन्य राज्यो से पहुंचे लोगो को उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया। वही अपना गुम हुए मोबाइल को पाकर लोग काफी खुश नजर आए और जीआरपी की टीम का आभार व्यक्त किया।

अपने गुम हुए मोबाइल के मिलने की आश छोड़ चुके लोगो को उस समय हैरानी होने लगी जब वाराणसी के कैंट रेलवे जीआरपी के द्वारा उनके मोबाइल फोन बरामद होने की सूचना खुद जीआरपी द्वारा फोन करके दिया गया। कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच अपने मोबाइल पाकर लोग काफी खुश हुए। लोगो की माने तो उन्हे उम्मीद नही थी कि ट्रेन में उनके मोबाइल गुम होने के बाद अब उन्हे उनका मोबाइल मिल पाएगा, लेकिन जीआरपी के जवानों ने उनके इस सोच को गलत साबित कर दिया और उनके गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला।
कैंट जीआरपी के प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि वाराणसी में दर्शन -पूजन और यात्रा के लिए आए लोगो के मोबाइल गुम हो गए थे।जिसकी शिकायत लोगो के द्वारा करवाया गया था, ऐसे में कुछ 64 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे, जिसके EMI और दर्ज हुए शिकायत के आधार पर मोबाइल के मालिकों को सूचना दिया गया। इनमे से ज्यादातर दर्शनार्थी थे जो वाराणसी में दर्शन पूजन करने पहुंचे थे, इस दौरान उनका मोबाइल गुम हुआ था। इनमे से उड़ीसा , महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोग शामिल है। बरामद हुए 64 मोबाईल में से 17 मोबाइल के मालिक रविवार को अपना मोबाइल लेने के लिए पहुंचे और उनके मोबाइल को सुपुर्द कर दिया गया।

