बनारस की हरी मिर्च, सेम और मिर्जापुर के बाजरा को भी जीआई टैग, हो रहा सर्वे 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस की हरी मिर्च, सेम व मिर्जापुर के बाजरा को भी जीआई टैग मिलेगा। इसके लिए पांच कृषि उत्पादों का सर्वे किया जा रहा है। कृषि उत्पादों को जीआई टैग मिलने से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। 

बनारसी पान, लंगड़ा आम, रामनगर का भांटा और आदमचीनी चावल पहले ही जीआई टैग हासिल कर चुके हैं। पूर्वांचल के 23 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुके है। इसमें 21 अकेले बनारस के हैं। सहायक कृषि विपणन अधिकारी डा. अमित यादव के अनुसार पूर्वांचल के जिलों में जीआई उत्पाद वाले फसलों का चिह्नांकन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि बनारस की हरी मिर्च, सेम, मिर्जापुर के बाजरा, बलिया के बोरोधान और सोनभद्र के चिरौंजी का चिह्नांकन किया जा चुका है। इसके क्षेत्रफल व किसानों का सर्वे किया जा रहा है। ताकि इन फसलों को जीआई का दर्जा दिलाकर इनका रकबा बढ़ाया जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story