विजयदशमी पर भव्य विजय यात्रा: 5 किमी लंबी शोभायात्रा में रामभक्ति की गूंज, रावण दहन के साथ समापन
वाराणसी/चंदौली। विजयदशमी के शुभ अवसर पर चंदौली के कटेसर से पड़ाव तक 5 किलोमीटर लंबी विजय यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों हिंदू भक्तों ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया। इस शोभायात्रा का नेतृत्व सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने किया। यात्रा की शुरुआत विधायक ने श्री राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान की आरती उतारकर की। सुशील सिंह ने इस अवसर पर "जय श्री राम" का उद्घोष करते हुए पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया और भगवान से विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
इस भव्य शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां, विजय रथ, डमरू दल और सजीव प्रस्तुतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। सनातनी भक्तों ने पूरे रास्ते "जय श्री राम" और "हर हर महादेव" के गगनचुंबी नारे लगाए, जिससे वातावरण पूरी तरह राममय हो गया।
रावण दहन से हुआ शोभायात्रा का समापन
यात्रा का समापन पड़ाव चौराहे पर रावण दहन के साथ हुआ। इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, रामभरोस पटेल, मोतीलाल गुप्ता, सुशील सिंह, बृजमणि मिश्र, बृजेश वर्मा, संतोष जायसवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर अधर्म पर विजय प्राप्त की थी, और श्रीराम ने रावण के अहंकार का अंत कर सच्चाई का मार्ग दिखाया था। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें अपने भीतर के अहंकार, लालच और द्वेष रूपी रावण का अंत करना चाहिए।
रामभक्ति में डूबे हजारों सनातनी
डमरू दल के कलाकारों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पांच किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में सनातनी भक्तों ने हिस्सा लिया और पूरे जोश और भक्ति भाव से रामलीला की इस अनोखी परंपरा को यादगार बना दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।