श्री काशी विश्वनाथ धाम में कार्तिक सोमवार पर भव्य अनुष्ठान, भगवान शिव, विष्णु और कार्तिकेय की आराधना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कार्तिक मास के चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान कार्तिकेय की विशिष्ट पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। कार्तिक माह का धार्मिक महत्व अत्यधिक है, क्योंकि इस दौरान देवोत्थानी एकादशी और बैकुंठ चतुर्दशी जैसे पर्व मनाए जाते हैं, जो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना का अवसर प्रदान करते हैं।

vns

सोमवार का दिन विशेष रूप से भगवान शिव के पुत्र, सेनाधिपति भगवान कार्तिकेय की आराधना के लिए समर्पित था। ललिता घाट स्थित पद्मनाभेश्वर मंदिर में भगवान विष्णु की पुष्प अर्चना के साथ अनुष्ठान की शुरुआत हुई। इसके पश्चात काशी विश्वनाथ धाम के कार्तिकेय संकुल में विधिपूर्वक भगवान कार्तिकेय की पूजा की गई।

vns

विशेष आयोजन में श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रमुख विग्रह, भगवान अविमुक्तेश्वर महादेव पर रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। इस पूजा में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने यजमान की भूमिका निभाई, जिसका प्रतिनिधित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण और विशेष कार्याधिकारी उमेश सिंह ने किया।

vns

न्यास ने इस वर्ष श्रावण मास से प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक अनुष्ठान का संकल्प लिया है, जो श्रद्धालुओं और धाम के कल्याण के लिए जारी है। यह अनुष्ठान भी इसी श्रृंखला का नौवां आयोजन था। भगवान शिव, विष्णु और कार्तिकेय की संयुक्त आराधना से भक्तों ने कल्याण, सुख-शांति, और समृद्धि की प्रार्थना की। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने समस्त श्रद्धालुओं के मंगल स्वास्थ्य और उन्नति की कामना की।

Share this story