वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन, CM योगी बोले – प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में नई खेल संस्कृति का हुआ विकास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर से आए खिलाड़ियों, कोचों और खेलप्रेमियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हैं, जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारत आज समग्र विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बीते साढ़े 11 वर्षों में देशवासियों ने भारत को बदलते हुए देखा है। आज भारत अपने विकास पर गर्व की अनुभूति कर रहा है। प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के नए मॉडल विकसित हुए हैं और ‘विकसित भारत’ की संकल्पना साकार होती दिखाई दे रही है। वेलफेयर योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी शासन की योजनाओं का सीधा लाभ पा रहा है।

 

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हुआ है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया और सांसद खेलकूद प्रतियोगिता जैसे अभियानों ने खेलों के प्रति सम्मान और रुचि को बढ़ाया है। खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के सर्वांगीण विकास और स्वस्थ शरीर की आधारशिला हैं—यह भावना भारत की प्राचीन परंपरा का हिस्सा रही है।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयास से गांव स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। हर जनपद में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास किया गया है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि 43 वर्षों के बाद सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन काशी में हो रहा है। यह प्रधानमंत्री के विजन और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित आधुनिक सुविधाओं का प्रतिफल है। इसी क्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए, जिससे प्रदेश में खेल गतिविधियों को और गति मिलेगी।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

सीएम योगी ने बताया कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रयास हुए हैं। गांव, विकासखंड और जनपद स्तर पर खेल मैदानों और सुविधाओं का निर्माण किया गया है। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि आज ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ी पहले से कहीं अधिक संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं और पदक भी जीत रहे हैं।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश की कुल 58 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 30 पुरुष और 28 महिला टीमें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोचों का हृदय से स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
देखें वीडियो

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन
देखें वीडियो

Share this story