वाराणसी में सिन्धी युवा समिति द्वारा आयोजित भव्य दीपोत्सव हुआ संपन्न

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। दीपावली के अवसर पर हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सन्त कवर राम सिन्धी युवा समिति द्वारा लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर प्रांगण में 11000 दीप के संग दीपोत्सव आयोजित हुआ। दीपोत्सव में रंगोली संग दीप के सजावट भगवान राम की झांकी प्रदर्शित की गई, जो इस बार अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम की झांकी के रुप में मनाया गया। 
Vns
दीपोत्सव में सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल की भव्य हरियाली श्रृंगार व महाआरती भी आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष व बच्चो ने भागीदारी सुनिश्चित किया। दीपोत्सव में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष दीपक वासवानी व सचिव मनोज मुर्जानी ने किया। इस अवसर समाज के विभिन्न संस्थाओं के सदस्य समाज के मुखिया जन उपस्थित रहे। 
Vns
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक चन्दन रुपानी, मनोज लखमानी, नरेश बदानी, कमल हरचानी, दिलीप आहुजा, धर्मेंद्र सेहता, सुनील वाध्या व पवन सादिजा, विशन रुपेजा, संजय रूपचंदानी, दिलीप इसरानी, संजय टहलानी, दीपक लखमानी, विजय होतवानी, धर्मेंद्र शीतलानी, प्रकाश भागचंदानी, सतीश भाटिया, सुनीत रामनानी, ने महती भूमिका निभाई। वही समाज की महिलाओ ने महारती के उपरांत डांडिया नृत्य किया व अंत में प्रसाद ग्रहण किया।
Vns
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story