मां अन्नपूर्णा दरबार में शिव-पार्वती विवाह, 48 दिवसीय कुंभाभिषेक अनुष्ठान का भव्य समापन समारोह

वाराणसी। अन्नपूर्णा मंदिर में चल रहे 48 दिवसीय कुंभाभिषेक अनुष्ठान का समापन 26 मार्च को होगा। इस अवसर पर तीन दिवसीय अन्नपूर्णा देवी प्रतिष्ठा एवं मंडलाभिषेक संपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया है। भव्य पूजन, हवन, यज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति संगीत से भक्तों का उत्साह चरम पर है।
शिव-पार्वती विवाह और भव्य शोभायात्रा
समारोह का शुभारंभ शिव-पार्वती विवाह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। महंत शंकर पुरी के सान्निध्य में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ। मंदिर प्रांगण को सुगंधित पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया। भक्तों ने माता अन्नपूर्णा और बाबा महादेव की चल प्रतिमा को झूमते हुए देखा और भक्ति में लीन हो गए।
मंदिर परिसर में महंत शंकर पुरी द्वारा विशेष आरती उतारी गई। इस दौरान शिव बारात निकाली गई, जिसमें दक्षिण भारतीय शैली में डांडिया नृत्य और संगीतमयी शोभायात्रा ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने महादेव के जयघोष से पूरे मंदिर प्रांगण को भक्तिमय कर दिया। महंत ने कहा कि भगवती की पूजा से दीर्घायु, समृद्धि और सुख-शांति प्राप्त होती है। यह अनुष्ठान 'सर्वे जना: सुखिनो भवन्तु' की प्रार्थना के साथ संपन्न होगा। भक्तों के बीच भक्ति, श्रद्धा और आस्था का यह आयोजन अन्नपूर्णा मंदिर के इतिहास में एक भव्य आयोजन के रूप में याद रखा जाएगा।
भक्ति संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में दक्षिण भारतीय शैली में विशेष गायन और नृत्य प्रस्तुत किए गए। गणेश वंदना, सरस्वती पूजन, अन्नपूर्णा स्तोत्रम और शिव विवाह गीत ने भक्तों का मन मोह लिया। संगीत में गायन परणी वेद प्रभावती, वादन नाद स्वरम - प्रकाश, कीबोर्ड गोविंद राज, पैड वेंकटेश, झाल संजय कुमार, पखावज डॉ. राजकुमार ने प्रस्तुति दी। वहीं डांडिया नृत्य में वाराणसी की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें अदिति शर्मा, वंशिका शर्मा, श्रुति चौधरी, सिद्धि, माधुरी समेत अन्य छात्राएं शामिल थीं।
समारोह में धीरेंद्र सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश तोमर और मंदिर परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। श्रृंगेरी मठ से विशेष रूप से चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, चल्ला सुब्बाराव शास्त्री, चल्ला चिंतामणि गणेश, चल्ला जगन्नाथ शास्त्री, चल्ला अभिनव शास्त्री, षडानन पाठक कारखेड़कर की उपस्थिति रही।
तस्वीरें ...