IIT BHU के सांस्कृतिक महोत्सव काशीयात्रा में ग्रिफिटी एक्सपर्ट डॉ. टॉय और जर्मन सितार वादक सप्पे की प्रस्तुति, एडीवी ग्राउंड पर सजेगा मंच
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की ओर से आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव ‘काशीयात्रा’ में इस वर्ष कला और संगीत का अंतरराष्ट्रीय संगम देखने को मिलेगा। महोत्सव में 1800 टेनेंसी ग्रिफिटी एक्सपर्ट डॉ. टॉय और जर्मनी के प्रसिद्ध सितार वादक सप्पे की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। 16, 17 और 18 जनवरी को होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन का मुख्य आकर्षण एडीवी ग्राउंड पर होने वाला अंतरराष्ट्रीय काशीयात्रा मंच रहेगा।
आयोजकों के अनुसार, इस बार काशीयात्रा में कला, संगीत और संस्कृति का व्यापक स्वरूप देखने को मिलेगा। विश्वविख्यात ग्रिफिटी कलाकार डॉ. टॉय अपनी अनोखी कला शैली के माध्यम से लाइव परफॉर्मेंस देंगे, वहीं जर्मन सितार वादक सप्पे अपने वादन से भारतीय शास्त्रीय संगीत और पाश्चात्य संगीत के अद्भुत संगम की प्रस्तुति करेंगे। सप्पे लगभग 15 मिनट तक मंच पर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से रूबरू कराएंगे।
काशीयात्रा के दौरान बनारस, क्रॉसविंड्स सहित कई इंडी बैंड्स भी मंच पर धमाल मचाएंगे। इसके अलावा महोत्सव में अभिनय, डांस, क्रॉसविंड्स, म्यूजिक, मिराज, स्टैंडअप कॉमेडी, स्ट्रीट प्ले और फाइन आर्ट जैसी कई विधाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) प्रो. रजत कुमार ने कहा कि काशीयात्रा छात्रों को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती है। आयोजकों ने बताया कि तीनों दिन कार्यक्रम अलग-अलग मंचों पर आयोजित होंगे, जिनमें एलटी-3, एलटी-4 और गोपाल सिंह सभागार प्रमुख हैं। काशीयात्रा 2026 में देश-विदेश के कलाकारों की भागीदारी से बनारस की सांस्कृतिक विरासत को एक नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।

