राज्यपाल ने देखी पाइन एप्पल के धागों से बनी साड़ियां, की ई-रिक्शा की सवारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर- राकेश कुमार सिंह 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार की पूर्वान्ह रामनगर पहुंची। रामनगर किला के पास से ई रिक्शा में बैठकर अमरेश प्रसाद कुशवाहा (चेयरमैन यूपिका उ.प्र.सरकारी उपक्रम) के गोलाघाट स्थित आवास पर पहुंची। यहां स्वागत की औपचारिकताओं के बाद उन्होंने हथकरघा विकास उद्योग सहकारी समिति द्वारा बुनी गई बनारसी साड़ियों का अवलोकन किया। 

vns

अंगिका कुशवाहा द्वारा पाइन एप्पल के धागों से निर्मित एवं प्राकृतिक रंगों द्वारा बनाई गई बनारसी साड़ियां को उन्होंने खास तौर पर देखा और उन्हें सराहा। समिति के अध्यक्ष अक्षय कुशवाहा ने उन्हें रंगकाट नेचुरल कलर से निर्मित साड़ियों के बारे में विस्तार से बताया और उनकी बारीकियों से अवगत कराया। राज्यपाल और उनके साथ यहां पहुंची। उनकी बेटी अनारा बेन पटेल ने कई साड़ियों के खरीद के लिए आर्डर भी दिया। 

इसके अलावा राज्यपाल ने यहां काम कर रहे बुनकरों से मुलाकात कर उनको मिल रही सुविधाओं और आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना समझा। बुनकरों को उनके बेहतरीन काम के लिए प्रोत्साहित भी किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story