सिगरा स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार गंभीर, एक महीन के अंदर दूसरी बार निरीक्षण करने पहुंचे ACS नवनीत सहगल

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिगरा स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाने की नींव पहले ही रखी जा चुकी है। अब इसे लेकर प्रदेश सरकार की ओर से तेज गति से काम जारी है। बुधवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। नवनीत सहगल एक महीने के भीतर दूसरी बार सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे।
अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल की ओर से सबसे पहले सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास कार्य के फेज-1 का विवरण लिया गया। इसके बाद उन्होंने बीते 14 अप्रैल को उनके निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों की प्रगति की जानकारी भी संबंधित अफसरों से ली। अपर मुख्य सचिव (खेल) की ओर से पुनर्विकास के कार्य के फ़ेज-2 एवं फ़ेज-3 के पाइल फ़ाउंडेशन के कार्यों की प्रगति भी जानी गई।
अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल की ओर से सभी कार्यों की प्रगति को संतोषजनक बताया गया। उन्होंने अधिकारियों को एक रूटीन एनालिसिस चार्ट बना कर कार्य किया जाने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि सभी काम समय से पूरे किये जा सकें। निरीक्षण के दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन, मुख्य अभियंता अमरेन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आरपी सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।