कान्वेंट को टक्कर देंगे सरकारी स्कूल, बच्चों को सिखाएंगे संख्या, अक्षर ज्ञान, खेलकूद और कहानी, पढ़ाई के लिए पैदा करेगे रुचि 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। परिषदीय स्कूल भी अब कान्वेंट को टक्कर देंगे। यहां बच्चों को पढ़ाई से पहले संख्या, अक्षर ज्ञान, खेलकूद और कहानी सिखाई जाएगी। इसके लिए 12 सप्ताह की ट्रेनिंग का प्रोग्राम तैयार किया गया है। इसे स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का नाम दिया गया है। 

परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। इसमें बाल वाटिका या कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों को पढ़ाई शुरू कराने से पहले उन्हें स्कूल के लिए तैयार किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को इसका कैलेंडर और मैनुअल भेज दिया है। नई शिक्षा नीतिय के तहत परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत 84 से 90 दिन का अतिरिक्त कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें पांच साल के बच्चे बाल वाटिका में गतिविधियों पर आधारित अंक दक्षता और भाषा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसे 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। 

शिक्षक इस बारे में अभिभावकों को बताने के साथ ही बच्चों से विद्यालय में सीखी गई गतिविधियों की जानकारी लेंगे। अगस्त में अभिभावकों के साथ बैठकर उन्हें बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में बच्चे स्कूल में सीखी गई गतिविधियों का अभिभावकों के सामने प्रदर्शन भी करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story