वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान हादसा : गोरखपुर की महिला डूबी, बचाने गया युवक बाल-बाल बचा
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के गंगा महाल घाट पर सोमवार को गंगा स्नान करने पहुंचे युवाओं के समूह में से एक युवती की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान गोरखपुर के चरगहवा क्षेत्र की नीशा देवी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपने दोस्त अखिलेश कुमार (17 वर्ष), निवासी चेहरी महालगंज, गोरखपुर के साथ गंगा में स्नान कर रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगा घाट पर मौजूद नाविक बार-बार स्नान करने वालों को गहरे पानी में न जाने की चेतावनी दे रहे थे, लेकिन युवाओं ने उनकी बातों को नज़रअंदाज़ कर दिया। इसी दौरान नीशा देवी बालों में शैंपू लगाकर गंगा में नहा रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में अखिलेश भी डूबने लगा, हालांकि किसी तरह वह किनारे तक आ गया।

जानकारी के मुताबिक, नीशा देवी की शादी करीब चार साल पहले गोरखपुर में हुई थी और उसका दो साल का एक बेटा भी है। उसका पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। करीब आठ महीने पहले नीशा की मुलाकात अखिलेश से एक रिश्तेदार के मुंडन संस्कार में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों ने घर छोड़ वाराणसी आने का फैसला किया।

बताया जा रहा है कि इन दोनों के साथ गोरखपुर के ही एक और युगल ने भी वाराणसी की यात्रा की थी। इनमें महेश पांडेय और उनकी पत्नी गौरी त्रिपाठी भी शामिल थे। हादसे के बाद महेश पांडेय और उनकी पत्नी तत्काल घाट छोड़कर चले गए।

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गंगा महाल घाट और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

