वाराणसी पहुंचे गोरखपुर सांसद रवि किशन, नाम लिये बगैर अखिलेश पर साधा निशाना, कहा – ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे'

ravi kishan
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सफलता को लेकर बड़ा बयान दिया। वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत स्पष्ट रूप से दिखाती है कि देश की 140 करोड़ जनता भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में पूरा विश्वास करती है।

रवि किशन ने नाम लिए बगैर अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने अखिलेश के EVM वाले सवाल पर कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे”। कहा कि जब विपक्ष झारखंड में जीतता है, तो ईवीएम सही रहती है, लेकिन जब महाराष्ट्र में हारते हैं, तो ईवीएम को दोषी ठहरा दिया जाता है। यह दोहरे मापदंड का स्पष्ट उदाहरण है।

ravi kishan

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र की जनता ने पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाया है और एक बार फिर पार्टी पर भरोसा जताया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास कार्यों को जनता ने सराहा है, जिससे यह जीत सुनिश्चित हुई।"

सनातन संस्कृति के प्रति युवाओं का रुझान

रवि किशन ने युवाओं में सनातन संस्कृति के बढ़ते झुकाव को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज की युवा पीढ़ी सनातन संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है। काशी में हो रही कथाओं में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि धर्म और सनातन संस्कृति फिर से प्रबल हो रही है। इससे हमारी परंपराएं और मजबूत होंगी।"

ravi kishan

उन्होंने कहा कि यह बदलाव न केवल समाज में सकारात्मकता लाएगा, बल्कि देश की सांस्कृतिक जड़ों को भी सुदृढ़ करेगा।

काशी के महत्व पर दिया जोर

काशी में सनातन संस्कृति और धर्म पर आधारित आयोजनों की चर्चा करते हुए रवि किशन ने कहा कि यह स्थान हमेशा से भारतीय संस्कृति का केंद्र रहा है। यहां होने वाले आयोजन न केवल लोगों की आध्यात्मिकता को जागृत करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।

ravi kishan
देखें वीडियो


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story