गुंडा, गैंगस्टर को हर रोज थाने में लगानी होगी हाजिरी, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों की पुलिस एस्कार्ट करेगी निगरानी

सीपी
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान चुनाव की तैयारियों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की पुलिस एस्कार्ट और वीडियोग्राफी के जरिये निगरानी के निर्देश दिए। गुंडो, हिस्ट्रीशटर और गैंगस्टर को हर रोज हाजिरी लगानी होगी। उनकी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस आयुक्त ने लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

सीपी

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में चुनाव के दौरान गड़बड़ी अथवा हिंसा वाले बूथों को चिह्नित कर विशेष निगरानी की जाए। हिस्ट्रीशीटर, गुंडा, गैंगस्टर और माफिया व अन्य अपराधियों की प्रतिदिन हाजिरी लें। उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों की गतिविधियों की निगरानी पुलिस एस्कार्ट और वीडियोग्राफी के जरिये कराई जाए। थानों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को एक से दो गांव अथवा मोहल्ले आवंटित किए जाएं। उनके जरिये निगरानी कराई जाए। पुलिसकर्मी थाना प्रभारी को गतिविधियों की जानकारी देंगे। उसके अनुसार कार्रवाई की जाए। 

सीपी ने चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने, मादक पदार्थों और अवैध हथियार की तस्करी पर नजर रखने, लाइसेंसी असलहों को जमा कराने, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गैंगस्टर/गुंडा/107-16 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि संवेदनशील गांव-मोहल्लों में विशेष सतर्कता बरती जाए। वहां नियमित पैदल रूट मार्च गश्त करें। थानों व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच कर लें। आमजन के बीच विश्वास पैदा करें, ताकि अधिक से अधिक लोग घरों से निकलकर मतदान करने बूथों तक पहुंचें। जिले के बार्डरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। कैश, हथियार, शराब, मादक पदार्थ आदि की तस्करी कत्तई न होने पाए। चुनाव वाले दिन ट्रैफिक आमदिनों की भांति ही संचालित किया जाए। 


आचार संहिता के तहत अब तक हुई कार्रवाई 
चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए अब 10045 लोगों को 107-16 में पाबंद किया गया। 75 के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस ने 350 लीटर अवैध शराब, 37 किलो गांजा, 300 ग्राम अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी की। इसके अलावा 11 अवैध शस्त्र और 15 कारतूस पकड़ने के साथ ही 3288 लाइसेंसी असलहे जमा कराए और 176 के लिए एनबीडब्लू की कार्रवाई की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story