अलविदा 2025 : वाराणसी की ये घटनाएं चर्चा में रहीं, संसद में उठी आवाज, पीएम ने लिया संज्ञान 

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : ओमकारनाथ

वाराणसी। साल 2025 वाराणसी के लिए तमाम उपलब्धियां लेकर आया। वहीं कई ऐसी घटनाएं हुईं, जो चर्चा के केंद्र में रहीं। दालमंडी का प्रकरण संसद में उठा। वहीं गैंगरेप कांड का खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संज्ञान लिया। कफ सिरप कांड का मामला पूरे देश में सुर्खियों में छाया रहा। इसको लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठे। इन सभी घटनाओं को सिलसिलेवार जानते है।

सन 2025 में वाराणसी की घटनाओं की बात करें ये साल ये हमेशा सुर्खियों में छाया रहा। जनवरी से दिसंबर तक एक से बढ़कर एक बड़ी घटनाएं हुई, जिनकी चर्चा सदन में भी हुई, एक मामले को लेकर प्रधानमंत्री ने पुलिस कमिश्नर एवं मंडलायुक्त से वाराणसी दौरे पर संज्ञान लिया। इस दौरान जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

123
वाराणसी की पांच बड़ी घटनाएं आइए सिलसिलेवार जानते है ...

 
कफ सिरप का मामला

एमपी के छिंदवाड़ा में पिछले माह कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हुई। जांच में सामने आया कि कोडीन युक्त कफ सिरप बच्चों को दी गई थी। जिसके कारण उनकी मौत हुई थी। कफ सिरप कहां से आता है इसकी जांच की गई तो झारखंड में शैली ट्रेडर्स के नाम से रजिस्टर्ड शुभम जायसवाल के पिता की कंपनी भोला जायसवाल के नाम से पाई गई। भोला जायसवाल की जब जांच की गई तो उसके तार वाराणसी से जुड़े नजर आए। आरोप है कि वाराणसी से शुभम जायसवाल देश के कई राज्यों ही नहीं नेपाल एवं बांग्लादेश तक कफ सिरप सप्लाई करता था।

100 करोड़ का मामला पहली बार आया सामने
खाद औषधि सुरक्षा विभाग द्वारा वाराणसी के कोतवाली थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें शुभम जायसवाल एवं अन्य लोगों के नाम पर जिसमें यह बताया गया कि पिछले दो सालों में 100 करोड़ से ऊपर के शुभम जायसवाल ने कफ बेचे हैं। नारकोटिक्स विभाग, STF, ED एवं वाराणसी पुलिस लगातार छापेमारी कर वाराणसी सहित अन्य जिलों में कफ सिरप सप्लाई करने वाले दुकानदारों के यहां छापा मारा करोड़ों रुपए के कफ सिरप बरामद किए हैं। वर्तमान समय में कफ सिरप व्यापार ₹2500 करोड रुपए से ऊपर का बताया जा रहा है।

123

वाराणसी पुलिस का बड़ा एक्शन
पुलिस ने कप सिरप किग़पिंग शुभ जायसवाल के परिवार (माता पिता, बहन, एवं पत्नी) की 38 करोड़ की संपत्ति कुर्की की कार्यवाही के लिए नोटिस चस्पा की है। इसके बाद कफ सिरप व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, पूरे मामले को लेकर पिछले दिनों शुभम जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया है, शुभम जायसवाल फरार चल रहा है, जिसकी दुबई में छिपने की आशंका है।


दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर विरोध
वाराणसी की सबसे दूसरी चर्चित घटना की बात करें तो दालमंडी चौड़ीकरण आता है। महाकुंभ में काशी विश्वनाथ एवं गंगा जी के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे। इस दौरान महसूस किया गया की नई सड़क से दालमंडी होते हुए बाबा विश्वनाथ जाने का सबसे सुगम रास्ता है। जिसे साढ़े 17 मीटर चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव पास हुआ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की आवंटित 
वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर एक बजट जारी किया। इस बजट के बाद दालमंडी चौरीकरण में रफ्तार मिल गई। दाल मंडी चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय नागरिकों का विरोध भी शुरू हो गया दालमंडी निवासियों का कहना था कि यह पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी है यहां पर करीब 10000 से ज्यादा दुकानें एवं 6 मस्जिद चौड़ीकरण में आएंगे। 


पीडब्ल्यूडी एवं वीडीए एवं नगर निगम ने निभाई भूमिका
दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर PWD एवं वीडीए एवं नगर निगम ने दालमंडी क्षेत्र में चिन्हित एरिया में अवैध निर्माण, नगर निगम कर बकाया एवं मकान रजिस्ट्री करना शुरू किया। इस दौरान 12 भवन अवैध निर्माण पाए गए। जबकि कई करोड़ रुपये नगर निगम बाकी  बताया। पीडब्ल्यूडी द्वारा मकान की रजिस्ट्री कर भवन तोड़ने की प्रक्रिया की गई। जिसका विरोध शुरू हुआ।

दालमंडी चौड़ीकरण की सदन तक गूंज
दालमंडी का चौड़ीकरण का स्थानीय नागरिक एवं महिलाओं के विरोध शुरू हुआ। पूरे प्रकरण को लेकर चंदौली के साथ वीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों एवं व्यापारियों से चर्चा किया। इस मुद्दे को सदन में भी उठाया। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने इसको लेकर सरकार को घेरा। विरोध को लेकर वाराणसी पुलिस ने एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एसआईआर प्रक्रिया के कारण कार्यवाही रुकी हुई है।

युवती से 23 युवकों द्वारा किडनैप कर रेप
वाराणसी की सबसे बड़ी घटनाओं में एक युवती को चार दिनों तक किडनैप कर विभिन्न स्थानों पर 23 लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया। घटना को लेकर वाराणसी पुलिस ने एसआईटी गठित कर दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी। पुलिस ने पूरे मामले में कई जगह छापेमारी कर 9 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।


पीएम मोदी ने लिया संज्ञान
पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर पुलिस कमिश्नर एवं मंडल आयुक्त से इस घटना को लेकर चर्चा की थी और दोषियों पर कार्रवाई की आदेश दिया था। 


पुलिस अधिवक्ता विवाद
वाराणसी की चौथी सबसे बड़ी घटनाओं में अधिवक्ता एवं पुलिस के भी बीच टकराव का है। जिसमें अधिवक्ताओं एवं पुलिस कर्मी आमने - सामने हो गए थे। अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस कर्मियों को देखने की बात तथा पुलिसकर्मियों द्वारा कचहरी के बाहर निकालने की धमकी तक डाली गई थी। वहीं पूरे मामले में लेकर एसीपी नीतू का कादयान को पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाइल पर स्टेटस लगाकर सपोर्ट भी किया गया था। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही गई।

दशाश्वमेध घाट पर जापानी पर्यटक से विवाद, बाद में सुलह
25 दिसंबर 2025 को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर जापानी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। एक जापानी परिवार गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचा था, जिनमें कुछ लोग सैंटा क्लॉस की टोपी और स्विमवियर पहने हुए थे। इसे लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने धार्मिक मर्यादा का हवाला देते हुए आपत्ति जताई। वायरल वीडियो में पर्यटक हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। स्थानीय लोगों ने अनुचित आचरण के आरोप लगाए, हालांकि कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला। पुलिस के अनुसार यह गलतफहमी थी, जिसे बातचीत से शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

Share this story