सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पीएम जनआरोग्य योजना का लाभ
वाराणसी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। यह लाभ उन परिवारों को भी मिलेगा जो पहले से एबी पीएम-जेएवाई के तहत कवर हैं, साथ ही उन परिवारों को भी जिनका अभी तक नामांकन नहीं हुआ है।
सीएमओ ने बताया कि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की एकमात्र पात्रता 70 वर्ष या उससे अधिक आयु होना है, जिसकी पुष्टि आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि से होगी। नामांकन के लिए आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज रहेगा। इसके लिए ई-केवाईसी अनिवार्य होगी, जिससे आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा। पहले से योजना के तहत कवर किए गए परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। अगर परिवार के अन्य सदस्यों ने मूल पारिवारिक वॉलेट का उपयोग किया है, तो वरिष्ठ नागरिकों को यह कवर मिलेगा। इसी तरह, यदि वरिष्ठ नागरिक मूल वॉलेट का उपयोग करते हैं, तो परिवार के अन्य सदस्यों को भी 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत नामांकन के लिए वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत की वेबसाइट या ऐप पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर स्पेशल कार्ड जेनरेट होगा।
ऐसे बनेगा स्पेशल कार्ड
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।