किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन खाते में आएगी सम्मान निधि, मिलेगी 18वीं किस्त 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वांचल के लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 18वीं किस्त 5 अक्तूबर को उनके खातों में भेजी जाएगी। वाराणसी मंडल के चार जिलों के 19,17,539 किसानों के खातों में अब तक 4895.79 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। यह जानकारी वाराणसी के उप कृषि निदेशक एके सिंह ने दी।

पीएम-किसान योजना के तहत, सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह राशि तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और खेती से जुड़ी उनकी कठिनाइयों को कम करना है।

वाराणसी मंडल के जिलों में अब तक किसानों को मिली धनराशि की जानकारी के अनुसार, वाराणसी जिले के 2,84,146 किसानों के खातों में 746.29 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। इसी तरह, चंदौली के 2,84,146 किसानों को भी 746.29 करोड़ रुपये मिले हैं। जौनपुर में 8,65,665 किसानों के खातों में 2120.00 करोड़ रुपये और गाजीपुर के 5,17,879 किसानों को 1357.88 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सरकार किसानों को नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें खेती से जुड़ी समस्याओं में राहत देने के लिए महत्वपूर्ण है। 5 अक्तूबर को आने वाली 18वीं किस्त से पूर्वांचल के किसानों को एक और आर्थिक सहारा मिलेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story