वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ाया 55 लाख का सोना, शारजाह से कैप्सूल में सोने का पेस्ट रखकर लाया था यात्री
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बार फिर सोने की खेप पकड़ी गई। शारजाह से आया बलिया का यात्री अपने मलाशय में कैप्सूल में सोने का पेस्ट रखकर लाया था। चेकिंग के दौरान जल्दबाजी करने पर कस्टम अधिकारियों ने स्कैनिंग की, तो 3 कैप्सूल उसके मलाशय में मिले। 55 लाख का करीब 884 ग्राम सोना बरामद किया गया।
हल्दी बलिया के नई बस्ती निवासी रत्नेश प्रसाद करीब दो साल पहले काम के सिलसिले में शारजाह गया हुआ था। वह घऱ लौटा तो 884 ग्राम सोने का पेस्ट बनाकर कैप्सूल में रखकर अपने मलाशय में छिपा लिया। शारजाह से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान एआई 184 से उतरे यात्रियों की जांच के दौरान रत्नेश प्रसाद पर कस्टम अधिकारियों का संदेह हुआ।
कस्टम विभाग की टीम ने उसे अलग ले जाकर स्कैनिंग की तो मलाशय में तीन कैप्सूल बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ में रत्नेश ने बताया कि वह अपने मलाशय में तीन गुल्ली छिपाकर लाया है। अधिकारियों ने एक्स-रे कराकर उसके मलाशय से गुल्लियां निकलवाईं। वैल्युअर को बुलाकर कैप्सूल से सोने के पेस्ट को अलग कराया तो उसका वजन 884 ग्राम हुआ। इसकी कीमत लगभग 55 लाख के ऊपर होने पर आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।