बाबतपुर एयरपोर्ट व बस अड्डे पर पकड़ाया करोड़ों का सोना, अंडरगारमेंट में छिपाकर ले जा रहा था यात्री
वाराणसी। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और वाराणसी बस अड्डा के पास करोड़ों का सोना बरामद किया गया। शरजार से आया यात्री अंडर गारमेंट में सोना छिपाकर ले जा रहा था। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन के समीप बस अड्डे के पास बस में बैठे दो तस्करों के पास से 8 किलो 700 ग्राम सोना बरामद किया गया। डीआरआई के अनुसार बरामद सोने की कीमत बाजार में 5.32 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है।
शरजाह से आए विमान आई एक्स 184 से पहुंचे विमान यात्रियों की कस्टम जांच शुरू हुई। आजमगढ़ के लालगंज निवासी अमीर आजमी यात्री पर संदेह होने पर उसे अलग ले जाकर जांच की गई। इस दौरान यात्री के अंडर गारमेंट से 500 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसकी कीमत लगभग 30 लाक रुपये बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया। वहीं 50 लाख से कम का सोना होने की वजह से यात्री को छोड़ दिया गया।
इसके अलावा डीआरआई मुंबई और वाराणसी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप बस अड्डे के पास बस में बैठे दो तस्करों को पास से 8 किलो 700 ग्राम सोना पकड़ा। तस्करो की पहचान मुंबई के सांगली निवासी सगे भाई अतुल मोरे और सोमनाथ मोरे के रूप में हुई। डीआरआई की टीम के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपए है। पकड़े गए दोनो तस्कर भाइयों पर कार्रवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर दो दिन का ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। डीआरआई टीम की कार्रवाई और छानबीन में सोना तस्करी में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है। भारत में तस्कर सोना नेपाल, थाईलैंड और बांग्लादेश के रास्ते ला रहे है। एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की वजह से अब तस्कर रेल और बस का सहारा ले रहे है। बस और रेल के मध्य से सोने को भारत के विभिन्न राज्यों में पहुंचाया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।