वाराणसी में गोल्ड फर्म से सोना और नकदी चोरी, तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णघंटा दयाशंकर कटरा स्थित दर्पण गोल्ड फर्म में संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। फर्म की दूसरी मंज़िल पर स्थित कमरे में रखे बॉक्स से करीब 2 किलो 20 ग्राम स्वर्ण आभूषण और एक लाख रुपये नकद चोरी होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। फर्म के मालिक दिवाकर राणा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद एसीपी चौक और एसीपी दशाश्वमेध मौके पर पहुंचे। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एडीसीपी ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

फर्म के मालिक दिवाकर राणा मुंबई में रहते हैं। उनके घर में ही फर्म चलती है। पुलिस को सूचना मिली कि सोना और नकदी गायब हो गया है। बड़ी चोरी की सूचना के बाद हरकत में आई चौक पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एसीपी दशाश्वमेध और चौक भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है।
घटना की सूचना के बाद फर्म के मालिक दिवाकर राणा भी वाराणसी पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं दस्तावेज भी उपलब्ध कराए। एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि सोना चोरी होने की सूचना पर एसीपी दशाश्वमेध और एसीपी चौक के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं प्राप्त हुई। यह भी स्पष्ट नहीं कि कितना सोना चोरी हुआ है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

