गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई ने सपरिवार देखी गंगा आरती, वैदिक रीति से मां भगवती का पूजन कर हुए मंत्र मुग्ध
वाराणसी। गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई परिवार के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए। उन्होंने सहपत्नी मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया। साथ ही भगवती मां गंगा की आरती देख मंत्र मुग्ध हुए।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्र मोमेंटो व प्रसाद देकर स्वागत किया। राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लिखा, ‘हमारी आध्यात्मिकता प्रकृति के प्रति है। मां गंगा व अन्य नदियों को भारत वर्ष हमेशा से पूजता आया है।’
उन्होंने लिखा, ‘आज भगवती मां गंगा की भव्य आरती में सम्मलित होकर मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं लय और आध्यात्म में खो गया। मैं अपने जीवन के अंतिम सास तक इस पल को नहीं भूल पाऊंगा। भगवती मां गंगा से भारत और भारतवासियों के लिए प्रार्थना करता हूं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।