“रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा : पाँचवें दिन वाराणसी में संजय सिंह बोले—बदलाव अब रोका नहीं जा सकता
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी, सामाजिक अन्याय और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा मंगलवार को अपने पाँचवें दिन वाराणसी में जनसा चौराहा से लहरतारा तक निकली। ढोल–नगाड़ों, फूलों की वर्षा और गगनभेदी नारों के बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भव्य स्वागत हुआ।
बच्चों के हक़ की आवाज़ बनी पदयात्रा
पदयात्रा के दौरान सबसे खास दृश्य बच्चों की भागीदारी रहा। हाथों में तख्तियां लिए, नारों के साथ चलते बच्चों के बीच संजय सिंह भी नजर आए। उन्होंने कहा कि बच्चों को डर और नफरत नहीं, बल्कि खेलने के लिए मैदान, पढ़ने के लिए किताब और आगे बढ़ने के लिए अवसर चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय की यह लड़ाई अब केवल बड़ों तक सीमित नहीं रही, इसमें बच्चे भी अपनी आवाज़ जोड़ रहे हैं और यही बदलाव की असली ताकत है।

जनसा से लहरतारा तक हर वर्ग का समर्थन
जनसा चौराहा से गोपालपुरा, कोरोटा होते हुए लहरतारा स्थित समृद्धि होटल बैंक्वेट एंड लॉन तक पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। दुकानों से निकलते व्यापारी, घरों की चौखट से बाहर आती महिलाएं, स्कूल से लौटते बच्चे और बुज़ुर्ग—हर वर्ग पदयात्रा से जुड़ता नजर आया। महिलाओं ने आरती उतारी, बुज़ुर्गों ने आशीर्वाद दिया और युवाओं ने नारे लगाकर यात्रा को ऊर्जा दी।
मनरेगा और बेरोज़गारी पर सरकार को घेरा
सभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने मनरेगा को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यों पर आर्थिक बोझ डालकर मनरेगा को कमजोर करने की साज़िश रची गई है। काम के दिन घटाए जा रहे हैं और मजदूरों को महीनों भुगतान नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गांव-गांव तक रोज़गार की गारंटी की लड़ाई लड़ेगी और गरीब मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
बुनकरों और रेहडी–पटरी वालों की लड़ाई सड़क से सदन तक
वाराणसी के बुनकर समाज और रेडी–पटरी वालों का ज़िक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि इन्हीं लोगों की मेहनत से काशी की पहचान बनी है, लेकिन आज वही लोग असुरक्षा और अनिश्चितता में जी रहे हैं। महंगाई, छापों और अव्यवस्थित नीतियों ने इनके जीवन को कठिन बना दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी इन मेहनतकश वर्गों के सम्मान और स्थायी रोज़गार की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी।
मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण पर भाजपा को चेतावनी
संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में मणिकर्णिका घाट के कथित ध्वस्तीकरण, मंदिरों और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आस्था, इतिहास और सांस्कृतिक विरासत से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश के हर ज़िले में हुए प्रदर्शन भाजपा सरकार के लिए स्पष्ट चेतावनी हैं।

युवाओं के मुद्दों पर मुखर हुई पदयात्रा
पदयात्रा के दौरान युवाओं ने पेपर लीक, भर्ती घोटालों और बढ़ती बेरोज़गारी का मुद्दा उठाया। संजय सिंह ने कहा कि मेहनती युवाओं के सपनों से लगातार खिलवाड़ हो रहा है। यह पदयात्रा उसी अन्याय के खिलाफ आवाज़ है और जब तक युवाओं को उनका हक़ नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा।
सारनाथ की ओर बढ़ती यात्रा
अंत में संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है और सारनाथ सिर्फ 24 किलोमीटर दूर है। उन्होंने वाराणसी की जनता से अपील की कि इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनकर रोज़गार और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूत करें। पाँचवें दिन की पदयात्रा यह संदेश देकर आगे बढ़ी कि वाराणसी से उठी यह आवाज़ अब पूरे उत्तर प्रदेश में बदलाव की गूंज बन चुकी है।
इनकी रही प्रमुख मौजूदगी
इस दौरान विधायक सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक व प्रदेश सहप्रभारी दिलीप पांडेय, नि. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, मीडिया समन्वयक सर्वेश मिश्रा, काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी, मुख्य प्रवक्ता वंशराज दूबे, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, विनय पटेल, अंकुश चौधरी, नीलम यादव, शारदा टंडन, पल्लवी वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

